क्या आपने ने भी लिया यह शेयर इस शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड का ऐलान, तिमाही नतीजे से अलग है इसमे बदलाव

31-05-2025

ICRA share price – पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही की बात करें तो इक्रा ने ₹47 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। icra company का प्राफिट ₹124 करोड़ से 9.8% बढ़कर ₹136.3 करोड़ हो गया।

ICRA share price: फिर से एक बार इक्रा लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कंपनी के नेट प्रॉफिट में 18.5% की सालाना वृद्धि हुई है और इस बार आंकड़ा 55.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इक्रा ने ₹47 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। कंपनी का राजस्व ₹124 करोड़ से 9.8% बढ़कर ₹136.3 करोड़ हो गया।

डिविडेंड की भी घोषणा

इक्रा कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर ₹60 का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस डिविडेंड को 21 अगस्त के आस पास आपके पास भेज दिया जाएगा । इक्रा कंपनी ने रिकॉर्ड डेट को जुलाई में रखा है। कंपनी के मुताबिक डिविडेंड का डेट 25 जुलाई 2025 रखा गया है।

शेयर के प्राइस में आया भारी बदलाव

नतीजों से पहले इक्रा लिमिटेड के शेयर बीएसई पर करीब 4% की बढ़त के साथ ₹6700 के पार पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 6534.60 रुपये थी।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा

इक्रा के एमडी और ग्रुप सीईओ रामनाथ कृष्णन ने कहा-हम परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और अपने ग्राहकों को बेहतर समाधान प्रदान करने के लिए एआई और उन्नत एनालिटिक्स पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हम प्रौद्योगिकियों में रणनीतिक रूप से निवेश कर रहे हैं। ये प्रयास भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के हमारे दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं।

One thought on “क्या आपने ने भी लिया यह शेयर इस शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड का ऐलान, तिमाही नतीजे से अलग है इसमे बदलाव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *