kec international कंपनी का मुनाफा 76% हो गया क्या आप ने भी लिया यह शेयर और कर दिया का डिविडेंड एनाउंस।

क्या आप ने भी ले रखा है, या शेयर अगर हां तो यह खबर से आप के लिए हो सकती है।

शेयर बाजार के खुलते ही आज KEC international के शेयर में 7% की बढ़त देखी गई

क्यों बढ़ा के kec international का शेयर

2025 के तिमाही के जबरदस्त नतीजे और डिविडेंड की घोषणा की वजह से आज इसका शेयर सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया

QUATER 4 का रिजल्ट काफी उम्मीद से हटकर रहा

KEC international के शेयर में मार्च 2025 को कंपनी का मुनाफा 76% बढ़कर 268 करोड़ पहुंच गया ।

कितनी है डिविडेंड की रकम

कंपनी की तरफ से प्रॉफिट को देखते हुए ₹5.50 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड देने की बात कही गई है ।

क्या रहा आज इस शेर का मार्केट में माहौल

आज यह शेयर BSE पर ₹895.50 पैसे पर खुला जो कि कल की तुलना के अनुसार 4% ऊपर था मार्केट के बंद होने तक यह शेर ₹927 के प्राइस रेट पर ट्रेड करने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *